सरेंजा गांव में आयोजित हुई पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता

0
432

-प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा को होता है गांव में दंगल
बक्सर खबर। चैत्र मास की पूर्णिमा को चौसा प्रखंड के सरेंजा गांव में महावीरी पूजा का आयोजन होता है। साथ ही गांव के अखाड़े पर कुश्ती प्रतियोगिता भी होती है। जिसे लोग दंगल के नाम से भी संबोधित करते हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। प्रतियोगिता में अयोध्या, मऊ, बनारस, गाजीपुर, मुग़लसराय, बलिया, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, कैमूर के नामी-गिरामी पहलवानो का जमावड़ा हुआ। कई बड़े पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर छुटी। लेकिन दांव- पेंच के नमूने दिखा पहलवानों ने खूब वाहवाही लूटी, वही इनाम भी बटोरे।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सरेंजा पैक्स अध्यक्ष शशि भूषण राय उर्फ डब्बू राय तथा जिप सदस्य पूजा देवी द्वारा पहलवानों से हाथ मिलवाकर दंगल का उद्घाटन किया। इस मौके उन्होंने कहा खिलाड़ियों को ग्रामीण इलाकों में खेल मैदान के साथ संसाधन होना जरूरी है। तभी खेल से युवा आगे बढ़ सकेंगे। इस प्रतियोगिता में यूपी अयोध्या के पहलवान बजरंगी व मुग़लसराय के पहलवान बिजली आकर्षण का केंद्र रहे। लेकिन, इस सभी नामी व गिरामी वाले पहलवानों की कुश्ती निर्णायक न हो सकी। इस कुश्ती के निर्णायक देवराज सिंह यादव व उद्घोषक मोहम्दाबाद के वसीम पहलवान रहे। आयोजनकर्ता में गुणराज सिंह, श्रीराम यादव, अशोक सिंह, उपेन्द्र यादव, मुन्ना यादव, दिनेश यादव, सागर सिंह, नथुनी सिंह आदि लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here