पन्द्रह वर्ष की बच्ची के पेट से निकला दो किलो का ट्यूमर

0
1998

-डॉक्टर अखौरी मेमोरियल अस्पताल में डॉ रावी ने किया ऑपरेशन
बक्सर खबर। पन्द्रह वर्ष की बच्ची से दो किलो का ट्यूमर निकाला गया है। आज रविवार की सुबह सात बजे उसका सफल ऑपरेशन डॉक्टर रावी ने किया। उत्तर प्रदेश के अमाव की रहने वाली बच्ची को पेट में काफी तकलीफ थी। उसने डॉक्टर अखौरी मेमोरियल अस्पताल में संपर्क किया। क्योंकि ओवरी में 12 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर होने की बात सामने आई। जो बहुत ही नाजूक ऑपरेशन था और परिवार बेहद कमजोर।

ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ तिवारी जो रोटरी के सदस्य हैं। उन्होंने अस्पताल की डॉक्टर रावी से आग्रह किया। और उन्होंने इस मेजर ऑपरेशन को कर दिया। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार ओवेरियन सिस्टम में तरल पदार्थ से भरी यह थैली लगभग दो किलो वजन की हो गई थी। जिसके कारण मरीज के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। यह डॉक्टर रावी जैसे सफल सर्जन के कारण संभव हो सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here