‌‌‌ फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ, पहले दिन गया और दूसरे दिन नालंदा को मिली जीत

0
509

-डीएम ने बल्ला चलाकर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
बक्सर खबर। किला मैदान में गुरुवार को 18 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बल्ले से गेंद को हिट कर इसका शुभारंभ किया। पहले दिन गया और आजमगढ़ की टीम के मध्य मुकाबला हुआ। जिसमें गया कि टीम ने 133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 21 ओवर के खेल में आजमगढ़ को तीन विकेट से पराजित कर दिया।

वहीं शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल नालंदा और देवघर की टीम के मध्य खेला गया। नालंदा की टीम ने 176 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन, 34 रन शेष रहते ही देवघर की टीम ऑल आउट हो गई। प्रतियोगिता के दौरान आयोजन समिति के प्रमुख व जन्नत नसी फैज के छोटे भाई नियमतुल्ला फरीदी और प्रमुख लोगों ने डुमरांव के महाराज चन्द्र विजय सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, तनवीर फरीदी, विनय कुमार, मनोज अग्रवाल, नंदू पांडेय आदि उपस्थित रहे।

दूसरे दिन के खेल में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि

दूसरे दिन के खेल में बिहार स्टेट पैनल के अंपायर सनी वर्मा तथा रवि कुमार सिंह कॉमेंटेटर इमरान फरीदी एवं विक्की जायसवाल स्कोर फरह अंसारी तथा गोपाल कुमार इत्यादि थे। मैच के दौरान आयोजन समिति के संजय राय, दुर्गा वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, बबलू बल्ली, ओम जी यादव, इंद्र प्रताप सिंह, सिड्डू मियां, पंकज वर्मा, योगेश जायसवाल, पिंटू सिंघानिया, शमीम अंसारी, राजेश यादव इत्यादि मौजूद थे। शनिवार का मैच गया एवं नालंदा के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here