बिरला ओपन माइंड स्कूल के होली मिलन में बच्चों ने की मस्ती, एयर शो रहा आकर्षण

0
566

-एक अप्रैल से शुरू होंगी कक्षाएं, 31 तक जारी रहेगा नामांकन
बक्सर खबर। जिला स्थापना दिवस के मौके पर बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सोमवार को स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया। स्कूल द्वारा आयोजित यह तीसरी प्रतियोगिता थी। जिसमें चयनित छात्रों को नामांकन में छूट मिलेगी। साथ ही इस मौके पर विद्यालय परिसर में होली मिलन सह रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें दाखिला लेने वाले छात्र व उनके अभिभावक शामिल हुए।

इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित कराया गया एयर शो काफी लोकप्रिय हुआ। जिसमें कई तरह के ड्रोन व छोटे प्लेन ने अपने करतब दिखाए। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर ई॰ अंकुर राय व प्रधानाचार्य एन.एस पुनिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में डायरेक्टर ने कहा कि स्कूल की स्थापना उनका एक सपना और एक शौक है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देंगे। यह स्कूल उनकी आत्मा से जुड़ा हुआ है।

होली मिलन समारोह में एक साथ एकत्र विद्यालय परिवार के शिक्षक 

उनका उद्देश्य बिरला ग्रुप ऑफ एजुकेशन को इसलिए चुनना है कि यहां के बच्चे सर्वोत्तम शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने गृह जिला को छोड़कर बाहर न जाना पड़े। वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट के अंतर्गत बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, संगीत एवं कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान होगा। वही प्रधानाचार्य एन॰ एस॰ पूनिया ने भी अपने संबोधन में बच्चों एवं अभिभावकों के साथ स्कूल एवं बिरला ग्रुप के विषय में जानकारी प्रदान किया।

होली मिलन समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार

उन्होंने बताया कि हमारे यहां अभी एडमिशन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तक है। एक अप्रैल से कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे +91 91025 94777 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे यहां दिनांक 2 अप्रैल 2024 से शैक्षणिक सत्र का शुरुआत हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here