पलंबरों के सम्मेलन में लगे शिवा के जयकारे

0
682

-शाहाबाद में नंबर वन है कंपनी, निदेशक ने किया बुजुर्गों को सम्मानित
बक्सर खबर। होली का मौका हो और ऐसे में उपहरों की बौछार हो तो क्या कहने। जयकारे तो लगेंगे ही। मौका था नगर भवन में आयोजित पलंबर मिट का। जिसे शिवा पाइप ने आयोजित किया था। कंपनी के निदेशक शिशिर अग्रवाल भी इसमें शामिल हुए। क्योंकि कार्यक्रम बक्सर में आयोजित जरुर था। इसमें शामिल होने शाहाबाद और उत्तर प्रदेश के पलंबर भी आए थे। जिनकी संख्या 14 सौ के लगभग भी। पूरा नगर भवन उपर-नीचे भरा हुआ था।

समारोह को यागदार बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित थे। सभी पलंबर को उपहार दिया गया। साथ ही कुपन के आधार पर लक्की ड्रा के माध्यम से अनेक आकर्षक उपहार दिए गए। जब इतना सब हो ही रहा था तो जयकारे लगने ही थे। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रुप से दीप जलाकर निदेशक शिशिर अग्रवाल, अगमन पांडेय, सुगम पांडेय, कृषी औजार भंडार के दीपक और अनुराग पांडेय ने किया। श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी कंपनी बिहार की सर्वश्रेष्ठ पीवीसी पाइप बनाने वाली कंपनी है। घरेलू से लेकर कृषि एवं व्यवसायीक उपयोग के सभी पाइप बनते हैं। हम बेहतर काम करने का प्रयास कर रहे हैं। हमें गर्व है कि शिवा कंपनी शाहाबाद में नंबर वन है। इसका श्रेय जाता है हमारे डिलर कृषि औजार भंडार और उससे बढ़कर आप लोगों को। जिन्होंने हमे गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाया है। उपहारों के बीच निदेशक ने वैसे पलंबर को विशेष रुप से शॉल देकर सम्मानित किया जो बुजुर्ग थे। जिन्होंने लंबे समय तक इस क्षेत्र में काम किया है।

पलंबरों को सम्मानित करते अनुराग व शिवा के अधिकारी

आयोजन के दौरान अनुराग पांडेय और कंपनी के सेल्स हेड विजय कुमार सिन्हा ने भी पलंबरों को सम्मानित किया। इसके साथ ही साथ भोजन का भी प्रबंध था। आरा, बक्सर, सासाराम, उत्तर प्रदेश के बलियां और गाजीपुर से आए पलंबरों ने इसका आनंद जमकर लिया। क्योंकि होली के रंगों के साथ उनके मनोजरंजन की व्यवस्था थी। राधा-कृष्ण बने कलाकारों ने फूलों की होली और शिव व उनके गण बने कलाकारों ने शमशान की होली का मंचन किया। जिसे देखकर उपस्थित लोग वाह-वाह करते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here