‌‌‌ ठंड में गर्मी पैदा कर रहा क्लॉक एंड डेकर का ऑफर

0
134

– मिल रही है खरीद पर 60 प्रतिशत तक की छूट
बक्सर खबर। ठंड में गर्मी पाने के लिए गर्म कपड़े की जरूरत पड़ती है। और महंगाई के दौर में राहत पाने के लिए ऑफर की। तो इस ठंड के मौसम में अगर आप गर्म कपड़े खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं। तो आपके लिए बेहतर विकल्प है क्लॉक एंड डेकर लंदन के किफायती कपड़े। क्योंकि यहां 60 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर मिल रहा है। अर्थात एक हजार का कपड़ा चाहे व जिंस हो या स्वेटर, जैकेट कुछ भी। महज 400 रुपये में आप पा सकते हैं। हालांकि एक खरीदने वाले की छूट अलग है और दो से तीन वाले की अलग।

इसमें आपके लिए परफेक्ट कौन है। यह जानने के लिए आप क्लॉक एंड डेकर के शोरूम का रुख कर सकते हैं। जो स्थित है शहर के पीपी रोड में चर्च मार्केट, पुरानी कचहरी के सामने। दो मंजिल वाले शोरूम के नीचे एलन सॉली का स्टोर है। यहां जो परिधान हैं, उसमें युवाओं की रूचि वाले डिजाइन सर्वाधिक हैं। शोरूम के संचालक डीसी गुप्ता बताते हैं। यह ऑफर न्यू ईयर के लिए स्पेशल लांच किया गया है। समय रहते ग्राहक इसका लाभ ले सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here