बिहार ने जीता महिला बालीबाल कप

0
618

बक्सर खबर : राष्ट्रीय स्तर पर खेले जा रहे आधी आबादी बालीबाल कप का फाइनल बिहार की टीम ने जीत लिया है। आइपीएल की तर्ज पर पहली बार खेले जा रहे इस खेल में देश की कई टीमों ने हिस्सा लिया। 22 को पटना केकंकड़बाग स्पोर्टींग क्लब पटना में इसका फाइन खेला गया। जिसमें चेन्नई क्वीन को 3-2 से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। बिहार के गौरव के साथ बक्सर का स्वाभिमान इस टीम से जुड़ा हुआ है।

क्योंकि इसके सीओ दिनेश सिंह बक्सर जिले के रहने वाले हैं। जिन्होंने इस टीम को आर्थिक सपोर्ट किया। साथ ही इसके कोच रहे राजीव रंजन सिंह। जो बिहार पुलिस के बालीबाल चैंपियन होने के साथ जिले के अरक गांव के निवासी हैं। इन दोनों की संयुक्त मेहनत ने मिलकर बिहार चैलेंजर्स टीम का गठन किया था। फाइन मैच के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री रामकृपाल यादव, शिवचन्द्र राम कला संस्कृति मंत्री बिहार आदि उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण के दौरान मंत्री श्याम रजक भी मौजूद रहे।

अपने ग्रुप के साथ बिहार टीम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here