डीएम द्वारा चौसा थर्मल पावर परियोजना की हुई समीक्षा

0
467

-शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी खर्च करेगा एसजेवीएन
बक्सर खबर। चौसा थर्मल पावर प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से चल रहा है। लेकिन, यहां रेलवे कारिडोर, पानी का पाइप लाइन संबंधित कार्य अभी अधूरा है। इसको लेकर कुछ किसान लंबे समय से धरना दे रहे हैं। इस कार्य की समीक्षा के लिए शुक्रवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। एसजेवीएन के अधिकारियों ने मंत्रणा के दौरान बताया कि पाइप लाइन परियोजना एवं रेल कॉरिडोर परियोजना के कुल 77 हितबद्ध रैयतों को 51305851.00 रुपये का भुगतान कर दिया गया है। जो निर्धारित दर पर लेने को इच्छुक थे अथवा जिन लोगों ने आवेदन दिया था।

अन्य रैयत का मामला LARRA कोर्ट, पटना में प्रक्रियाधीन है। वैसे रैयत जो आपत्ति के साथ भुगतान लेने के इच्छुक थे, उनका भुगतान आपत्ति के साथ निर्धारित दर पर LARRA कोर्ट, पटना से किया गया। बैठक के दौरान यह तय हुआ कि पब्लिक वेलफेयर योजना के तहत चौसा प्रखंड में बालिका उच्च विद्यालय, (दुर्गा मंदिर के निकट) चौसा को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करना, आदर्श उच्च विद्यालय चौसा के खेल के मैदान को मॉडल खेल का मैदान बनाना, महादेवा घाट, चौसा के पास मैरिज हॉल का निर्माण कराना, चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डायग्नोस्टिक सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। बैठक के दौरान मनीष कुमार एसपी, अपर समाहर्ता बक्सर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा एवं अंचलाधिकारी चौसा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here