दुकानों के आवंटन में झोल-झाल, शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन

0
293

-कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने जलाया नप पदाधिकारी का पुतला
बक्सर खबर। नगर परिषद कार्यालय के समीप बनी नई सब्जी मंडी में दुकानों का आवंटन कर दिया गया है। लेकिन, इसमें झोल-झाल की शिकायत मिल रही है। जिसके खिलाफ युवा नेता व कांग्रेस व्यवसायी प्रकोष्ठ से जुडे राम नारायण ने बुधवार को नप कार्यालय के समझ प्रदर्शन किया। उनका साथ देने एनएसयूआई के अनुराग त्रिवेदी भी पहुंचे थे। इन नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिन दुकानों का आवंटन हुआ है। उसमें यहां सत्यदेव गंज में सड़क किनारे बैठने वालों की उपेक्षा हुई है।

जबकि बाहरी लोगों को दुकान आवंटित कर दी गई है। हमारी मांग है प्रशासन पुन: भ्रष्टाचार मुक्त आवंटन करे। इसके लिए मंगलवार से धरना भी दिया जा रहा है। जिसमें कई दुकानदार शामिल हैं। धरना कार्यक्रम में इंद्रजीत चौबे, अरुण कुमार सिंह, मुकेश कुमार खरवार, आदर्श आज़ाद, टीएलएफ बक्सर से अध्यक्ष अनिल कुमार, राजेश कुमार, सगीर अहमद, राजेन्द्र प्रसाद, शयकम बाबू, विशाल खरवार, कांग्रेस आईटी सेल से विनय ओझा, मोo असलम, रामप्रवेश पटेल, विकी कुमार, मनोज तुरहा, गणेश तुरहा, ललिता देवी, तीन कौड़ी तुरहा, अजय कुमार जायसवाल, असलम कुरैशी, श्याम बाबू जायसवाल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here