नहीं रहे हेरिटेज स्कूल के संस्थापक दिलीप पाठक

0
831

-अधिवक्ता संघ ने साथी के लिए प्रकट किया शोक
बक्सर खबर। श्री ईश्वरमुनि एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं हेरिटेज स्कूल बक्सर के संस्थापक एवं संरक्षक दिलीप पाठक नहीं रहे। पेशे से अधिवक्ता दिलीप पाठक का आज बुधवार की सुबह 4.00 बजे लंबी बीमारी के उपरांत चरित्रवन स्थित निजी आवास पर निधन हो गया। पाठक जिले के मठिला ग्राम के निवासी थे।

अधिवक्ता होने के साथ-साथ वे कृषि उत्पाद एवं कृषि औधगिकीकरण के क्षेत्र में भी सक्रिय रहें तथा पूरे बिहार में इनके देखरेख में दर्जनों फ़ूड प्रोसेसिंग इकाइयों की नींव पड़ी। जिससे सैकड़ों रोजगार का सृजन हो रहा है। उनके सम्मान में जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने न्यायालय परिसर में शोक व्यक्त किया। इसके अलावा उन्हें श्रद्धांजलि देने सदर विधायक संजय तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम भी श्मशान घाट तक गए। चरित्रवन में गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here