डीएम की जांच देख लोगों को ठंड में आया पसीना

1
1196

-डुमरांव प्रखंड की हुई गहन जांच, आम लोगों से पूछी बात
बक्सर खबर। डीएम अमन समीर ने बुधवार को डुमरांव पहुंचे। प्रखंड व अंचल व अनुमंडल कार्यालय का उन्होंने निरीक्षण किया। तीनों कार्यालयों की फाइलों को उन्होंने खंगाला। सात निश्चय की फाइल खुली तो कर्मचारियों के साथ अधिकारियों की सांस अटक गई। क्योंकि सबको पता है। सरकार भी इस योजना को लेकर सख्त है। इस लिए पुरानी योजनाओं की फाइल क्या गदर मचाएगी। इसका डर सभी को सता रहा है।

इसके अलावा सभी कार्यालयों में तैनात कर्मियों की ड्यूटी चेक हुई। जो उपस्थित नहीं मिले। उनके बारे में पूछताछ हुई। कर्मियों में हड़कंप उस समय मच गया। जब डीएम ने कार्यालय से बाहर गए कर्मियों को भी अंदर प्रवेश करने से मना करा दिया। जो अंदर था वह अंदर, जो बाहर था वह बाहर। डीएम ने कहा कि कई पंचायतों में सात निश्चय व मनरेगा योजना में धांधली की शिकायत पर जांच चल रही है।

डुमरांव प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम अमन समीर

योजना में मानक का ख्याल नहीं रखने वाले तथा सरकारी राशि का दुरूपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने धान अधिप्राप्ति की जानकारी भी ली तथा बीसीओ से किसानों के धान को समय से अधिप्राप्ती करने तथा उन्हें उसका पैसा समय से देने को कहा। जानकारी के अनुसार डीएम ने स्वच्छता अभियान, सात निश्चय योजना, मनरेगा, आरटीपीएस, नजारत समेत सभी विभागों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। डीएम के निरीक्षण से कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।
प्रखंड कार्यालय पहुंचे लोगों से भी की बातचीत
बक्सर खबर। निरीक्षण के दौरान डीएम कार्यालय से बाहर निकल प्रखंड कार्यालय पहुंचने वाले लोगों से पूछताछ भी की। इस दौैरान उन्होंने लोगों से कार्यालय आने का कारण पूछा। यहां कार्यों का निष्पादन समय से हो रहा है अथवा नहीं। यहां कोई काम के बदले नजराना तो नहीं मांगता। इस बारे में भी जाना।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here