नाक से खून, टूटे दांत… मारपीट की आशंका; हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस बक्सर खबर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सरकारी बाहा के पास एक अधेड़ का शव संदिग्ध हालत में पाया गया। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और फौरन पुलिस को खबर दी गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान जोकही गांव निवासी स्व. मोहन गोंड़ के 55 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र गोंड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शव की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टया मारपीट और हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के नाक से खून बह रहा था और दांत भी टूटे हुए थे, जिससे यह संकेत मिलता है कि उनके साथ किसी तरह की मारपीट हुई हो सकती है। हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।