चर्चा में है डुमरी का होली मिलन समारोह

0
1599

-डुमरी के चतुर्भुज चौक पर उड़े अबीर-गुलाल
बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड के डुमरी बाजार में आज शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस गांव में वर्षो से होली मिलन समारोह आयोजित करने की परंपरा है। लेकिन, इस बार इसकी चर्चा जोरो पर है। इसकी वजह यह रही कि इसमें एमएलसी हुलास पांडेय और शहर के प्रमुख व्यवसायी और समाजसेवी प्रदीप राय मौजूद थे। एक और भी कारण था। इस बार डुमरी में दो कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। जिला परिषद सदस्य कमलबास कुंवर के प्रयास से यहां एक दिन बाद दूसरा होली समारोह आयोजित है। वे पहले से भी ऐसा करते आ रहे हैं।

अब हम चर्चा करते हैं आज के समारोह की। चतुर्भुज चौक पर संपन्न हुए कार्यक्रम में भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा का कार्यक्रम काफी सराहा गया। उद्घाटन पूर्व एमएलसी हुलास पाण्डेय, समाजसेवी सह व्यवसायी प्रदीप राय, एकौना पूर्व मुखिया अशोक राय, खरहाटांड पूर्व मुखिया तेज नरायण ओझा आदि ने किया। कार्यक्रम के आयोजक संगीतकार पंकज आदर्श, डुमरी मुखिया प्रतिनिधी विद्यासागर कुवंर, पूर्व बीडीसी सुशील लाल, महुआ सुर संग्राम विजेता विकाश तिवारी थे। प्रमुख कलाकारों में भरत शर्मा के अलावा केके पंड़ित, गुड्डु पाण्डेय यहां पहुंचे थे। आयोजकों ने सभी उपस्थित लोगों और अतिथियों को होली की शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here