निलंबन का खतरा झेल रहे लाइसेंस धारियों को डीएम ने दिया अंतिम मौका

0
676

बक्सर खबर। वैसे लाइसेंसी शस्त्र धारक जिनके उपर लाइसेंस के निलंबन का खतरा मड़रा रहा है। उनके लिए यह अंतिम मौका है। जिन्होंने अब तक शास्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं कराया है। वे इस बार न चुकें। क्योंकि लाइसेंस का नवीनीकरण तभी होगा। जब उसका सत्यापन हुआ रहेगा। लोकसभा चुनाव के दौरान दो बार सत्यापन कार्य हुआ था। उस समय जिले भर में 1266 लोगों के लाइसेंस का सत्यापन नहीं हुआ था। जिनके खिलाफ जिलाधिकारी ने निलंबन का नोटिस जारी किया था। वैसे लोग अगर इस बार के सत्यापन में भी चूक गए तो उनका नवीनीकरण नहीं होगा।

जैसा की शस्त्र अधिनियम में उल्लेख है। तीन वर्ष के लिए हर बार नवीनीकरण होता है। जिनका समय 2019 में पूरा हो रहा है। उन्हें इसका विशेष ध्यान रखना होगा। हालांकि सत्यापन कार्य सभी शस्त्र धारकों का होना है। ऐसा नहीं कि जिनका नवीनीकरण इस वर्ष नहीं होना है। उन्हें सत्यापन की आवश्यकता नहीं। कराना सभी को है। लेकिन, वैसे लोगों के लिए यह नितांत आवश्यक है। जो लोकसभा चुनाव के दौरान भी नहीं पहुंचे थे। इस बार तीन दिनों का मौका दिया गया था। दो तिथियां गुजर चुकी हैं। 30 नवम्बर को अंतिम मौका शेष बचा है। राजपुर के प्रतिनिधि के अनुसार यहां दूसरे दिन 106 शस्त्रों का सत्यापन हुआ। मौके पर प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर अभय तिवारी व अंचल के कर्मी नवीन कुमार व सर्वजीत कुमार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here