अधिवक्ता प्रेम प्रकाश की बेवा ने कहा-जज साहब ने ही घोंट दिया इंसाफ का गला

0
755

बक्सर खबर । अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिन्हा हत्याकांड ने अब सनसनीखेज मोड़ ले लिया है। मृतक की पत्नी उर्मिला ने अदालत के फैसले से पूरी तरह असंतोष जताते हुए जज पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। उर्मिला ने आज कहा कि जज साहब ने ही इंसाफ का गला घोंट दिया। अब किससे उम्मीद की जाए?

बता दें कि बीते शनिवार को बक्सर के एडीजे-6 उदय कुमार उपाध्याय ने प्रेम प्रकाश हत्याकांड के सभी चारों आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था। यह फैसला कल से ही शहर में चर्चा का सबब बना हुआ है। इधर, इस फैसले के बाद उर्मिला पूरी तरह हताश हो चुकी है। एक बेटा और एक बेटी है। दोनों गम में डूबे हैं। जिस बेटी के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध करने की वजह से पे्रम प्रकाश को जान गंवानी पड़ी, उसने कहा कि अब मरने का कोई डर नहीं रहा अंकल। वे चाहें तो हम तीनों को भी मौत के घाट उतार दें। उर्मिला ने रोते हुए कहा कि मैंने और मेरे सात साल के बच्चे ने अदालत में चीख-चीख कर कहा कि इन्हीं लोगों ने हत्या की है। बावजूद जज साहब ने हमारी एक नहीं सुनी और सबों को बरी कर दिया। उर्मिला ने कहा कि जज साहब आरोपियों के प्रभाव में थे। कोर्ट में भी पूछते थे कि सुजीत क्या हाल है? वहीं मुझे डांटते थे और कहते थे कि कोर्ट में तुम घूमने आती हो। तुमने झूठा मुकदमा किया है। जज साहब के ऐसे ही व्यवहार को देखते हुए मैंने अपना केस दूसरी अदालत में ट्रांसफर करने के लिए जिला जज के यहां अर्जी लगाई थी। इस अर्जी पर अभी कोई सुनवाई नहीं हुई और इसी बीच जज साहब ने फैसला सुना दिया। यह कैसा इंसाफ है? मैंने अपना पति खोया है। मेरे बेटे और बेटी की जिंदगी पहाड़ हो चुकी है। हम सभी अब किसके भरोसे जिएंगे? हमारी जिंदगी पूरी तरह खतरे में है। उर्मिला ने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए। आखिर मेरे पति को किसने मारा?

अधिवक्ता प्रेम प्रकाश की पत्नी ने क्या कहा, देखें वीडियो-

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here