शराब के तस्करों व ग्रामीणों में घमासान

0
633

बक्सर खबर : शराब के तस्कर खुलेआम जिले में शराब बेच रहे हैं। शनिवार की घटना ने इस अटकल पर मुहर लगा दी। मुफस्सिल थाना के कृतपुरा गांव में स्कूली छात्रों ने तीन बोरी देशी व विदेशी शराब पकड़ ली। बच्चों के इस दुस्साहस से खफा तस्करों ने उन्हें मारना शुरु कर दिया। जिसमें आधा दर्जन युवकों और किशोरों को चोटें आई हैं। लेकिन, युवकों की टोली ने शराब लेकर उन्हें भागने नहीं दिया। सूचना मिलते ही दलित वर्ग के लोगों ने चौसा-बक्सर मार्ग को जाम कर दिया। पहले थानाध्यक्ष मुफस्सिल पहुंचे। लेकिन भीड़ टस से मस नहीं हुई। बीच सड़क पर शराब की बोरियां रख युवक डीएम को बुलाने की मांग करते रहे।

शाम छह बजे के लगभग लगा जाम रात आठ बजे जाकर समाप्त हुआ। जब जिले से प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। युवकों ने बताया कि हम सभी सरस्वती मां की प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे थे। इसी बीच मंदिर के पास शराब बेचते कुछ लोग दिखे। हमने इसका विरोध किया। वे हमें मारने लगे। इस बीच मंदिर में छीपाकर रखी गई फ्रूटी पैक वाली (कागज के पैकेट में बंद विदेशी शराब) विदेशी व प्लास्टिक की बोतल वाली देशी शराब युवकों ने उनसे झपट ली। जाम समाप्त करने के लिए प्रशासन ने उनसे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस बीच शराब बेचने के आरोप में दीपक राय पिता शिवशंकर राय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। तब मामला शांत हुआ।

जाम हटाने के प्रयास मे लगे थानाध्यक्ष

बक्सर : यहां लड़कियां भी धारण कर रही हैं जनेऊ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here