लोगों की लापरवाही से खेतों में लगी भयंकर आग

0
1050

-जलते-जलते बचे दो गांव, फायर ब्रिगेड की टीम भी रही परेशान
बक्सर खबर। लोगों की लापरवाही के कारण जिले के विभिन्न गांवों में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। गुरुवार को राजपुर प्रखंड के कई गांवों से ऐसी खबर मिली। जहां खेत में डंठल जलाने के दौरान आग फैली और कुछ गांव जलते-जलते बचे। सूचना के अनुसार तारनपुर गांव लगी आग ने खेतों के डंठल और खलिहान में रखे बोझ राख कर दिए। इस वजह से किसानों की फसल भी जली और पशु चारा भी जल गया। ऐसी की घटना राजपुर थाना के नागपुर गांव के बधार में हुई। वहां भी किसी के द्वारा खेत में आग लगा गई। जो धीरे-धीरे विकराल रुप अख्तियार करती गई।

पछुआ हवा के कारण कुछ ही देर में पिपरा गांव तक पहुंच गई। वहां के ग्रामीणों ने जब नजारा देखा तो घरों से बाल्टी लेकर दौड़े और सबने मिलकर किसी तरह गांव की तरफ बढ़ती आग पर काबू पाया। मदद के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को जानकारी दी गई। दूसरी तरफ आग तीन किलोमीटर का सफर तय कर मंगराव गांव के बधार में पहुंच गई। वहां भी उसने काफी नुकसान किया। दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार ,एसआई ज्योति कुमारी एवं फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मी अपनी गाड़ियों के साथ तत्काल यहां पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। बड़ी ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग लगे तो इन नंबरों पर करें फोन, कंट्रोल रूम को भी दे सकते हैं सूचना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here