मोतियाबिंद के मरीजों का हुआ मुफ्तआपरेशन

0
309

बक्सर खबरः गुरूवार को रोटरी जगदीश आई हास्पिटल डुमरांव में मोतियाबिंद के 75 मरीजों का सफल लेंस प्रत्यारोपण किया गया। रोटेरियन विनय कुमार सिंह की माता स्व प्रभा देवी की पूण्यतिथि पर आयोजित इस लेंस प्रत्यारोपण शिविर का उदघाटन रोटेरियन विनय के साथ ही मोहन प्रसाद गुप्ता, इफ्तेखार अहमद, डा गौतम, अजित जायसवाल आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है।

मोतियाबिंद के कारण हमारे क्षेत्र में अधिकांश लोगों की आंख की रोशनी असमय ही चली जाती है। रोटरी क्लब का यह प्रयास सराहनीय है। जिससे गरीब तबके के लोगों फिर से अपनी आंखों से देख पाते है। वक्ताओं ने स्व प्रभा देवी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे आजीवन समाज की सेवा करते रही। खासकर समाज के कमजोर व गरीब तबके के लोगों पर उनका विशेष ध्यान था। आपरेश नेत्र रोग विशेषज्ञ डा नवीन कुमार के नेतृत्व में किया गया। शिविर में लेंस प्रत्यारोपण कराने के लिए दूर दूर से मरीज आए थे। सफल लेंस प्रत्यारोपण के बाद मरीजों में खुशी व्याप्त थी। गौरतलब है कि रोटरी जगदीश आई अस्पताल में पिछले कई महीने से शिविर लगा मोतियाबिंद के मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण किया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here