मजदूरों को मिले उनका हक : मनोज

0
130

बक्सर खबर । चौसा गांव के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के बैनर तले यूनियन के महामंत्री डा. मनोज कुमार यादव के अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन पंचायत समिति के सदस्य रामेश्वर चौहान ने किया। मनोज यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा मजदूरों के हक की लड़ाई को लेकर 1 मई 1886 को अमेरिका से इसकी शुरुआत की गई। शिकागो में मजदूरों ने 8 घंटे काम की मांग रखी। सरकार को मजदूरों के सामने घुटने टेकने पड़े और उनकी मांगो को मनाना पड़ा। उसी दिन से पूरे विश्व मे 8 घंटा काम करने का कानून लागू हुआ। मजदूरों के लिए कई तरह की स्कीमें लागू की गई परन्तु वो असफल है। मनरेगा के तहत रोजग़ार गारंटी की बात कही गई।

लेकिन काम कराने वाले जन प्रतिनिधि और अधिकारी यंत्रों से काम कराकर मजदूरों को भुखमरी के कगार पहुंचा दिए हैं। हमारी मांग है मजदूर परिवार को 20 लाख का जीवन बीमा, रहने के लिए मकान की व्यवस्था, नि:शुल्क बिजली देना एवं मजदूर के देहांत होने पर 25 लाख रुपये की राशि तत्काल मुहैया कराई जाए। तभी जाकर समतामूलक समाज स्थापित हो सकता है। कार्यक्रम में कैप्टन यमुना सिंह कुशवाहा, अजित सिंह यादव,नितेश कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार मालाकार, रमेश चौरसिया, शैलेश कुशवाहा, सजन चौहान, रामाशीष कुशवाहा, राजेन्द्र पासवान ,शिवमुनि राम,कमलेश यादव, सुभाष यादव,रामप्रवेश राजभर,ठाकुर प्रसाद कानू, हरिशंकर राम ,किशोर माली,धनवती देवी,नारायण माली,ममता देवी,शेरसिंह माली कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here