हथियार दिखा धमकाने वाले तीन गिरफ्तार, तीन असलहे जब्त  

0
1710

-दो थानों की कार्रवाई, एसपी ने पीसी में दी जानकारी
बक्सर खबर। हथियार दिखा गवाह को धमकाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। रविवार को पीसी के दौरान यह जानकारी एसपी मनीष कुमार ने दी। उन्होंने बताया डुमरांव थाने की पुलिस ने विश्वास माली उर्फ रमेश को गिरफ्तार किया है। जो छठिया पोखरा डुमरांव का रहने वाला है। इसने एक केस उठाने के लिए उमाशंकर सिंह ग्राम महुआर, थाना नैनीजोर को धमकी दी थी।

घटना डुमरांव नगर थाना के जंगली शिव मंदिर के पास की है। हालांकि धमकी देते वक्त दो लोग वहां मौजूद थे। एक का नाम पप्पू यादव, ग्राम अहिवरण का डेरा, थाना कृष्णाब्रह्म है। जब पुलिस ने उसके यहां छापामारी की तो उसके घर से देसी राइफल, देसी कट्टा व कुछ कारतूस मिले। वह भागने में सफल रहा। इस कांड के आरोपी विश्वास माली उर्फ रमेश को जेल भेजा जा रहा है। दूसरी घटना मुरार थाना के मसर्हिया गांव की है। वहां के रहने वाले मार्कंडेय सिंह ने पुलिस को सूचना दी।

नौ मार्च को आपसी विवाद में मेरे गांव के बबुली सिंह व उनके पिता रामनारायण सिंह ने मेरे उपर जानलेवा हमला किया और लाइसेंसी गन से गोली चला दी। पुलिस ने वहां छापामारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनकी एक नाली बंदूक, कुछ जिंदा व खोखे भी बरामद किए हैं। पीसी के दौरान एसपी के साथ अफाक अंसारी डीएसपी डुमरांव व अनीशा राणा थानाध्यक्ष डुमरांव मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here