जिला परिषद उम्मीदवार रहे लोगों पर सख्ती

0
544

-नहीं जमा किया व्यय का लेखा-जोखा तो करें जल्दी
बक्सर खबर। जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों के लिए कड़वी खबर है। अगर आपने पिछला चुनाव लड़ा था। और समय रहते अपने व्यय का ब्योरा नहीं दिया था। तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। अगर आप इस बार भी चुनाव लडऩे की इच्छा रखते हैं। तो जल्द से जल्द अपने चुनावी खर्च को अपने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर दें। हालांकि इसके लिए आपके पास अधिकतम एक सप्ताह का समय है। ब्योरा शपथ पत्र के साथ जमा करना होगा। हालांकि इसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई 2016 तक थी। जो बहुत पहले समाप्त हो चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर अनुमंडल में पिछली दफा 180 व डुमरांव अनुमंडल में कुल 163 प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें आधे से अधिक लोगों ने चुनाव प्रकिया पूरी होने के बाद भी अपने चुनावी खर्चे की जानकारी निर्वाचन कार्यालय को नहीं दी थी। इस संबंध में पूछने पर सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने कहा इसके लिए फिलहाल कोई लिखित आदेश नहीं आया है। लेकिन, जो लोग ब्योरा जमा करना चाहते हों। वे कोशिश करें कि जितना जल्द हो उसे जमा कर दें। इसके लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं है। ऐसी ही जानकारी डुमरांव के एसडीओ कार्यालय से प्राप्त हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here