बिजली कंपनी के खिलाफ शहर में हुई नुक्कड़ सभाएं

0
761

-लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के खिलाफ बढ़ रहा है आक्रोश
बक्सर खबर। बिजली कंपनी द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं। लोग परेशान हैं और उनमें आक्रोश बढ़ रहा है। अनेक लोग इसके लिए विभाग के चक्कर काट रहे हैं। उनकी समस्याओं का विभाग समाधान करे। इसके लिए जरुरी कदम उठाए जाएं। इस विषय को लेकर शुक्रवार को शहर में कई नुक्कड़ सभाएं हुई। इसकी जानकारी देते हुए रामजी सिंह ने बताया कि बिजली कंपनी की इस मनमानी और अधिकारियों के तानाशाह रवैया के खिलाफ आवाज उठाने के लिए नागरिक संघर्ष समिति का गठन हुआ है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ज्योति चौक, पुलिस चौकी, मेन चौक समेत कई जगहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने कहा कि बिजली कंपनी जो स्मार्ट मीटर लगा रही है उसके प्रति लोगों का अविश्वास बढ़ता जा रहा है।कंपनी के अधिकारियों को चाहिए कि वे उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुने और स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों के मन में बैठी आशंकाओं को दूर करें और तब हर घर में मीटर लगाएं।

लेकिन कंपनी के अधिकारी लोगों की शिकायतें नहीं सुन रहे हैं और ऊपर से दबाव का हवाला देते हुए लोगों के घरों के सामने मीटर लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर अक्सर तू-तू, मैं-मैं भी हो रही है, बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यदि किसी रोज लोगों का आक्रोश भड़क गया तो स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। समय रहते बिजली कंपनी के अधिकारियों को इसका समाधान करना चाहिए। वक्ताओं में युवानेता संदीप ठाकुर, दिव्यांगों के नेता जितेंद्र ठाकुर, इमामुदिन, बंटी राय, आफताब अंसारी, महमूद अंसारी, प्रमोद केशरी, विधायक कुशवाहा, हीरो जैक्शन आदि लोग शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here