एसडीओ ने की आरटीपीएस काउंटर पर छापामारी

0
499

-नहीं मिले दलाल, लंबीत मिला काम
बक्सर खबर। सदर एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने सोमवार को राजपुर में छापामारी की। गए थे किसी दूसरे काम से। लेकिन, अचानक धमक गए आरटीपीएस काउंटर पर। जहां लोग जाति, आवास एवं अन्य कागजात के लिए आवेदन करते हैं। पूछताछ के क्रम में वहां जो भी आवेदक मिले किसी ने रुपये लेने की बात नहीं कही। साथ ही सभी आम जन थे। किसी दलाल की पहचान नहीं हो सकी। लेकिन, एसडीओ इतने से मानने वाले कहा थे।

दाखिल हो गए अंदर कर्मचारियों के कमरे तक। आवेदनों की संख्या और निस्तारित हुए कार्य की जांच करने लगे। एक जगह तो जान बच गई लेकिन, दूसरी जगह लापरवाही पकड़ में आई। बहुत से ऐसे मामले मिले जो लंबित थे। उसके निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश उन्होंने दिया। एसडीओ के आगमन की सूचना पाकर राजपुर के सीओ भी उनके पीछे लपके। वैसे देखा जाए तो अंचल कार्यालय ही इन कार्यों के लिए उत्तरदायी है। सो कुछ नसीहत उन्हें भी मिली।

सीओ के कार्यालय में एसडीओ दाखिल हुए तो वहां स्वच्छता का घोर अभाव मिला। जबकि वहां दो चतुर्थवर्गीय कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्हें चेतावनी देते हुए अपना कार्य करने की नसीहत दी गई। अगर आगे ऐसी स्थिति रही तो उनके खिलाफ सीओ को रिपोर्ट भेजने का निर्देश एसडीओ ने दिया। उन्होंने मीडिया को बताया कि अनुमंडल के सभी आरटीपीएस काउंटरों की जांच होगी। किसी की आय अथवा किसी तरह के प्रमाणपत्र को समय से निर्गत नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here