रंजीत सिंह राणा भी चुनाव की तैयारी में

0
628

बक्सर खबर। किसान नेता रंजीत सिंह राणा भी लोकसभा चुनाव लडऩे की तैयारी में हैं। बक्सर खबर से हुई बातचीत में उन्होंने कहा एक बार और मैं प्रयास करुंगा। हांलाकि वे पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। उनके भाई बसंत सिंह राज्य सरकार के मंत्री रह चुके हैं। चौगाई के रहने वाला रंजीत सिंह इस बार युवाओं को रोजगार देने की बात कर रहे हैं। एक दिन पहले उन्होंने डुमरांव के जंगलीबाबा मंदिर में बैठक कर इसके संकेत दिए। उनका दावा है वे किसानों और बेरोजगार युवकों के लिए बेहतर सोच रखते हैं। उनकी योजना है लोगों को जीविका कार्ड दिया जाए।

सभी को तीन हजार रुपये मासिक भत्ता मिले। जो युवा मैट्रिक पास हैं उन्हें 25 से 35 वर्ष की आयु तक 10 हजार रुपये मासिक दिए जाए। सरकार उनके काम ले। 35 के बाद उन्हे काम से अलग किया जाए और उन्हें पेंशन मिले। इससे देश की जनसंख्या वरदान बन सकती है। हांलाकि उनके यह दावे किसी केन्द्र में बनने वाली सरकार ही पूरी कर सकती है। यह किसी एक सांसद के बस की बात नहीं। लेकिन, उनका मानना है इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर बुलंद करेंगे। वे फिलहाल किसी दल के सदस्य नहीं हैं। बावजूद इसके चुनाव में दावेदारी करेंगे। यह उनका दावा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here