‌‌‌लोगों को लाखों का चूना लगा भागा बैंक

0
2255

-बिहार और यूपी के ग्रामीणों को बनाया शिकार
बक्सर खबर। गोलंबर पर चलने वाला बैंक फरार हो गया है। रेकॉन म्यूच्यूअल निधि लिमिटेड के नाम से चलने वाली शाखा ने लोगों को बताया था कि हमारे यहां आप एक हजार रुपये से खाता खोलें। फिर 2500 रुपये का इंश्योरेंस करें। तीन माह बाद आपको एक लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। इस झांसे में लोग आते गए। इस बैंक से जुड़े लोगों ने बक्सर के ग्रामीण इलाकों के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ लोगों को अपना शिकार बनाया।

गुरुवार को कुछ ग्राहकों को पता चला कि बैंक भाग गया है। इनमें ज्यादातर महिलाएं ही थी। सब गोलंबर स्थित उसके कार्यालय पर पहुंची। जहां मकान मालिक ने बताया वह तो जा चुका है।परेशान लोगों ने पुलिस से शिकायत की। किसी ने उनकी नहीं सुनी। फिर महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया। तब औद्योगिक थाने की पुलिस वहां पहुंची। जांच के दौरान पता चला उसने लोगों को पास बुक भी सरकारी बैंकों की तरह जारी किया है। लेकिन, अवलोकन के उपरांत पता चला कि उस पर स्वयं बैंक का कोड, कार्यालय का पता, आइएफसी कोड आदि नहीं था। लेकिन, लोगों का ध्यान इस पर नहीं गया। वहीं सूत्रों की माने तो सिर्फ ग्राहकों को ही नहीं। उन लोगों ने शहर के कुछ दुकानदारों को भी चूना लगाया है। जैसे किसी के यहां से कम्प्यूटर, कहीं से फर्निचर आदि उधार लिया था। पुलिस इनकी जांच में जुटी है। पीड़ित लोगों के अनुसार उनका दल पांच-छह की संख्या में था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here