ताला तोड़ हुई ला की परीक्षा, कर्मचारी फिर गए हड़ताल पर

0
271

बक्सर खबर। विधि स्नातक की परीक्षा में सोमवार को व्यवधान पैदा हुआ। एमवी कालेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कालेज खुलने से पहले ही उसमें ताला जड़ दिया। स्वयं गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। इस वजह से कालेज के कर्मचारियों और प्राचार्य के बीच नोकझोक की स्थिति पैदा हो गई। सोमवार से विधि स्नातक की परीक्षा होने वाली थी। जिसको देखते हुए कालेज के प्राचार्य नवीन कुमार ने ताला तुड़वाया और कालेज में प्रवेश कर गए। परीक्षा नियंत्रक एवं अन्य विक्षकों ने मिलकर परीक्षा कार्य प्रारंभ कराया।

वहीं कर्मचारी संगठन के नेताओं ने कहा पिछले पांच माह से वेतन बाधित है। कुछ आवंटन आया था। लेकिन कर्मचारियों के वेतन मद को वीसी एवं विश्व विद्यालय ने स्पष्ट नहीं किया। इस वजह से कर्मचारी नाराज थे। कालेज के कर्मचारी चीनमय झा ने कहा छात्रों का बहुत दबाव था। उनकी परीक्षा होने वाली थी। इस वजह से कर्मचारियों ने उनके भविष्य को देखते हुए कालेज खुलने दिया। लेकिन हमारी मांग जारी रहेगी।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here