स्वास्थ्य महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

0
477
– देश दुनिया के 300 से अधिक डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी विभिन्न बीमारियों से संबंधित करेंगे जांच
बक्सरI सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के विशेष पहल पर 22 और 23 फरवरी को शहर के किला मैदान में स्वास्थ्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले दिन भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।  समापन के अवसर पर बिहार के राज्यपाल लाल जी टंडन मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसमें देश दुनिया के नामचीन सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों से 300 से अधिक डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी 20,000 से अधिक लोगों के विभिन्न बीमारियों की जांच करेंगे।
गंभीर रूप से बीमार लोगों को आगे भी चिकित्सीय परामर्श
केंद्रीय राज्य मंत्री चौबे बताया  शिविर में जनरल फिजीशियन, हार्ट, कैंसर, गायनोकोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट यूरोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, न्यूरोलॉजिस्ट,  सहित अधिकतर बीमारियों से संबंधित ख्याति प्राप्त डॉक्टर शिविर में लोगों की जांच करेंगे।
ऑन द स्पॉट खून की जांच कर बनाया जाएगा हेल्थ कार्ड
शिविर में आने वाले लोगों को हेल्थ कार्ड भी दिया जाएगा जिस पर उन का ब्लड ग्रुप अंकित होगा।  उसे ऑन द स्पॉट बना कर दिया जाएगा। पैथोलॉजी डायग्नोसिस की भी सुविधा होगी। महाकुंभ में टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल, विभिन्न एम्स, एशियन, अपोलो , बीएचयू, डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ सहित विभिन्न गैर सरकारी, सरकारी संस्थान एनजीओ स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि आदि बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here