हेल्थ कार्ड वितरण के लिए डीएम ने दिए निर्देश

0
558

बक्सर खबर। गरीब परिवार के लोगों को हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम राघवेन्द्र सिंह ने इसका निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने सभी मातहत अधिकारियों के कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड के वितरण हेतू पंचायत रोजगार सेवक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का सहयोग लिया जाए। जिससे कार्ड वितरण में तेजी लाई जा सके।

वैसे पाठक जान लें कि लोकसभा चुनाव से पूर्व ही हेल्थ कार्ड के लिए चिहि्नत लोगों का कार्ड जिले को उपलब्ध हुआ था। जिसे वितरण के लिए आंगनबाड़ी कर्मियों का सहयोग लिया जा रहा था। लेकिन, हजारों की संख्या में कार्ड बगैर सूची बनाए इन कर्मियों को सौंपे गए थे। जिसका पूर्ण वितरण नहीं हो पाया। कुछ जगह से ऐसी भी शिकायत मिली है कि सौ रुपये लेकर आंगनबाड़ी कर्मी इसका वितरण कर रहे हैं। इस पर प्रशासन को उचित ध्यान देने की जरुरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here