‌‌‌अमन की दुआ के साथ मनाई गई ईद, सबने एक दूसरे को दी बधाई

0
319

-नगर के 15 व डुमरांव के आधा दर्जन जगहों पर पढ़ी गई नमाज
बक्सर खबर। ऊपर वाले के सजदे में शनिवार की सुबह लाखों हाथ एक साथ उपर उठे। कुछ लोगों ने अपने लिए और कुछ ने कुटुंब समेत पूरी कायनात के लिए खुदा से दुआ मांगी। ईद के त्योहार की उमंग का असर देखते बन रहा था। छोटे-छोटे बच्चे एक दूसरे से गले मिल रहे थे। हर चौक-चौराहे पर एक ही शब्द सुनने को मिल रहा था। ईद मुबारक- ईद मुबारक। इसके अलावा जिले की हर छोटी-बड़ी मस्जिदों में भी नमाजी खुदा की इबादत करने पहुंचे।

सूचना के अनुसार जिला मुख्यालय में लगभग 15 जगह और डुमरांव में लगभग सात जगह नमाज अदा की गई। नए कपड़े पहने लोग शहर की सड़कों पर देखे गए। शाम में सेवई पार्टी का दौर भी चला। घरों में लजीज व्यंजनों का आनंद लोगों ने लिया। मित्र दोस्तों को भी इस मौके पर दावत दी गई। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी पूरी तरह चौकस था।

बड़ी मस्जिद के पास सुरक्षा में तैनात एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा, डीएसपी गोरख राम व अन्य

112 जगहों पर फोर्स तैनात थी। 24 से अधिक दल लगातार भ्रमण कर रहे थे। सभी थानों को विशेष हिदायत दी गई थी। इस दौरान शहर के बड़ी मस्जिद के पास सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा मिले। उन्होंने बताया कि पूरे नगर में शांति के साथ सुबह की नमाज अदा हो गई है। लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने अपने स्तर से हर इंतजाम किए हैं। वहीं डुमरांव में भी एसडीएम कुमार पंकज भ्रमण करते देखे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here