डीएम ने किया केशोपुर का दौरा, जल्द चालू होगा सिमरी का अस्पताल

0
611

बक्सर खबर । डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने शनिवार को सिमरी का दौरा किया। वे जिला परिषद पश्चिमी के जिला पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार मिश्र के साथ सबसे पहले केशोपुर गए। जहां वर्षो से लंबित पड़े जल शोध संस्थान के कार्यस्थल का मुआयना किया। उनके साथ डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता मनीष आनंद मौजूद थे। डीएम ने कहा इस संयत्र को चालू कराया जाए। मनीष आनंद को उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए अगले दो वर्ष के दौरान इसे चालू करने की हिदायत दी।

यहां हम पाठकों को बता दें जल शोध संस्थान के लिए विजय मिश्रा ने पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोबिद और वर्तमान राज्यपाल सत्यपाल मलिक को ज्ञापन दिया था। जिसके अनुपालन के लिए राजभवन से सरकार को पत्र भेजा गया था। उसी के बाबत डीएम ने यह निरीक्षण किया। शनिवार को डीएम जब यहां का निरीक्षण करने पहुंचे तो विजय मिश्रा ने लगे हाथ मानिकपुर से खैरा पट्टी होते सिमरी बाजार तक जाने वाले मुख्य पथ का ज्ञापन सौंप दिया। सड़क ने होने से ग्रामीणों को इतनी परेशानी होती है जिसका उल्लेख नहीं किया जा सकता। यह बातें सुन डीएम गंभीर हो गए। तुरंत एसडीओ प्रमोद कुमार को इस सिलसिले में भू अर्जन का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते डीएम अरविंद कुमार वर्मा साथ में विजय मिश्रा

वहां से डीएम का काफिला सिमरी प्रखंड मुख्यालय पुन: आया। डीएम को विजय मिश्रा ने बताया यहां तीस बेड का अस्पताल बनकर तैयार है। लेकिन, उसे चालू नहीं किया जा रहा। डीएम ने सिमरी के प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी को जल्द से जल्द उसे चालू करने की हिदायत दी। विजय मिश्रा ने बक्सर खबर को बताया हमने डीएम अरविंद कुमार वर्मा को ज्ञापन दे यहां महिला चिकित्सक की तैनात करने का आग्रह किया है। डीएम ने उसके लिए भी आश्वासन दिया है।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here