राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित हुए तीन कार्यक्रम

0
169

बक्सर खबर। कांग्रेस पार्टी की तरफ से सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि जिले में जगह-जगह मनाई गयी। जिला मुख्यालय में तीन कार्यक्रम आयोजित हुए। सदर विधायक संजय तिवारी द्वारा जिला अतिथिगृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सदर विधायक ने कहा उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया।

पंचायती राज, संचार क्रांति, 18 वर्ष के युवा को मतदान का अधिकार। यह सबकुछ उनकी देन है। देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर उमा पांडेय, अनिल उपाध्याय, नंदु पांडेय, माधव सिंह, अशोक सिंह, गोपाल तिवारी, भृगुनाथ तिवारी, विभारे द्विवेदी, पंकज उपाध्याय, झुन्ना शुक्ला, अशोक पांडेय समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ब्लड बैंक में रक्तदान करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

युथ कांग्रेस ने किया रक्तदान
बक्सर। भारतीय युवा कांग्रेस की तरफ से राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संगठन सचिव डा. सत्येन्द्र ओझा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्व. गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बक्सर लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजय ओझा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

add

जिसमें सत्येन्द्र ओझा, अजय ओझा, आशुतोष त्रिपाठी, रीतेश कुशवाहा, आशिष तिवारी, मुकेश पांडेय आदि ने रक्तदान किया। इस दौरान गणेश उपाध्याय, दीपक सिंह, विकास सिंह, अजीत पांडेय, अमन पांडेय, आकाश सिंह, विकास यादव, अजीत यादव, रामजी, हीरालाल, लक्ष्मीकांत ओझा रीतेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

-कांग्रेस कार्यालय में पुण्यतिथि मनाते कांग्रेसी नेता

जिला कार्यालय में जुटे कांग्रेसी दिग्गज
बक्सर। स्व. गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें शामिल हुए पार्टी नेताओं ने कहा राजीव जी आधुनिक भारत के निर्माता हैं। उन्होंने देश के निर्माण में युवाओं की हिस्सेदारी को मजबूत किया। जिसका नतीजा है आज युवा देश को नई दिशा दे रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा व संचालन महामंत्री संजय कुमार पांडेय ने किया।

अन्य उपस्थित लोगों में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिरुद्ध पांडेय, कामेश्वर पांडेय, त्रिलोकी मिश्रा, बुच्चा उपाध्याय, दमरी राय, रामप्रसन्न द्विवेदी, महिमा उपाध्याय, ब्रजेश पाठक, जमाल अली, राजा मरण पांडेय, करुणानिधि दुबे, रामाकांत चौबे, सुरेश जायसवाल, श्रीमन राय, विरेन्द्र राम, अजय ओझा, संजय ओझा, पप्पू दुबे, कैलाश चौधरी, लक्ष्मण शर्मा, निशांत कुमार, अंजनी कुमार, जिंदा जवाहर लाल, वृंदावन बिहारी लाल, गुप्तेश्वर चौधरी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here