बाल विकास केंद्र की छात्रा शिवांगी को मिला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार

0
195

– स्कूल व जिले का नाम किया रोशन
बक्सर खबर। जिले के हीतन पड़री स्थित बाल विकास केंद्र विद्यालय की पंचम वर्ग की छात्रा शिवांगी कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार जीता है। हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित प्रसिद्ध संस्था हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन के द्वारा आयोजित हिंदी ओलंपियाड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नवम स्थान प्राप्त किया है। शिवांगी को दिल्ली के सी डी देशमुख ऑडिटोरियम में रविवार को सम्मानित किया गया। बाल विकास केंद्र के निदेशक सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पूरे विद्यालय परिवार के साथ जिले और बिहार के लिए भी गर्व की बात है कि हमारी छात्रा शिवांगी ने हिंदी ओलंपियाड की इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हम सभी को गौरवान्वित किया है।”

बताते चलें कि हिंदी ओलंपियाड की इस परीक्षा का प्रथम चरण दिसंबर माह में आयोजित हुआ था। जिसमें शिवांगी के साथ साथ इस विद्यालय के इंद्रजीत कुमार यादव, नंदनी कुमारी, रोहित कुमार, गोल्डी कुमारी, अदिति राय व अक्षिता कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन छात्रों के साथ ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य सभी छात्र छात्राओं को भी हिंदी ओलंपियाड द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। सतीश चंद्र त्रिपाठी ने छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनकी हिंदी की शिक्षिकाएं सीमा कुमारी, वीणा द्विवेदी एवं वंदना सिंह के साथ सभी सहयोगी शिक्षकों को भी विशेष धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here