मुख्यमंत्री के आगमन पर कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था: डीआईजी

0
503

बक्सर खबर:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित आगमन 12 जनवरी को डुमरांव में होना है। आगमन पर सभा स्थल की सुरक्षा ऐसी चाक चैबंद होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सके । इसके लिए कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। उक्त बातें रविवार शाहाबाद रेंज के डीआईजी कुमार एकले ने रविवार को कही। वे हरियाणा फार्म के पास बन रहे मुख्यमंत्री के सभा स्थल व गांव के निरीक्षण के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। एसपी राकेश कुमार व थानाध्यक्ष सुबोध कुमार से की जा रही तैयारियों का जायजा ले रहे थे। डीआईजी ने निर्देश दिया कि नंदन गांव में मुख्यमंत्री विकास कार्यो के समीक्षा के दौरान गलियों का भ्रमण करेगें। उस दौरान छत पर भी पुलिस के जवनों व पदाधिकरियों की व्यवस्था होगी।

एक हजार पुलिस बल की होगी तैनाती 
बक्सर : डीआईजी कुमार ऐकले सभा स्थल के साथ ही हेलीपैड निरीक्षण के बादएसपी राकेश कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि सीएम के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक हजार जवानों की तैनाती होनी चाहिए। इसके साथ ही सभा स्थल में जाने वाले आम व खास लोगों को मेंटल डिटेक्टर के साथ ही तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर बैरेकेटिंग और वैज्ञानिक तरीके से जांच के बाद खास लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here