ब्रह्मपुर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, 63 फ़ीसदी लोगों ने डाला वोट

0
140

-एक दिसंबर को बक्सर में होगी गिनती
-ब्रह्मपुर के बूथों पर भ्रमण करते रहे डीएम व एसपी
बक्सर खबर। नौवें चरण में ब्रह्मपुर का पंचायत चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सोमवार कोसंपन्न हो गया। 252 मतदान केंद्रों पर 95700 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विभिन्न पदों के 1974 उम्मीदवारो का किस्मत ईवीएम व मतपेटिकाओ मे बन्द होगया है।जिसका फैसला एक अक्टूबर को बक्सर स्थित बाजार समिति मे होगा। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक 63.25% मतदान दर्ज किया गया।

जिसमें महिलाओं का मत प्रतिशत 64.27 रहा। जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी नीरज सिंह मतदान के दौरान भ्रमणशील रहे। उन्होंने प्रखंड के उत्तरी नैनिजोर, दक्षिणी नैनिजोर ,हरनाथपुर, निमेज, महुआर,योगिया, कैथी पोखराहा पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर जायजा लिए इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और मतदान कर्मियों आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। मतदान समाप्ति के बाद सभी पोल्ड ईवीएम मत पेटियों को बक्सर स्थित बाजार समिति वज्रगृह तक सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here