‌‌‌डीएम ने कसी शिक्षा विभाग की चूड़ी, अभिभावक बैठक अनिवार्य

0
925

बक्सर खबर : सरकारी स्कूलों की शिक्षा को चुस्त करने के लिए जिला प्रशासन लगातार कवायद कर रहा है। अब नया निर्देश जारी किया गया है। जो बच्चे तीन दिन तक स्कूल से नदारद रह रहे हैं। उन्हें सूचना भेजी जाए। छात्र या अगर एक सप्ताह तक अनुपस्थित रहते हैं तो शिक्षा समिति की मदद ली जाए। बावजूद इसके छात्र एक माह तक नहीं आता है तो उसका नाम काटकर हटाया जाए। इसके अलावा प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को विद्यालय में अभिभावक बैठक का आयोजन भी अनिवार्य है। हालाकि यह नियम पहले से लागु है। अब इसका अनुपालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को शिक्षा समिति की बैठक भी बुलायी जानी है। इन सभी नियमों के अनुपालन पर जोर दिया जा रहा है।  इसका असर भी दिखने लगा है। शनिवार को डुमरांव के प्राथमिक विद्यालय टेढ़ी बाजार में बैठक हुई। जिसमें अभिभावकों के साथ वार्ड सदस्य व प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार की मौजुदगी में अभिभावकों की राय जानी गयी।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here