लेट-लतीफी व झूठे जुमलेबाजी में बीत गये सांसद के तीन साल: द्विवेदी

0
4166

बक्सर खबरः लेट-लतीफी व झूठे जुमलेबाजी में बीत गये सांसद के तीन साल यही है बक्सर के विकास का हाल। जनता परेशान सांसद दे रहे है प्रेस को वयान। इसके अलावे उन्होंने विगत तीन साल में किया ही क्या है। एक तो जाते नही कहीं जाते भी है तो जनता को गुमराह करने के लिए झूठे वादे कर चले आते है। इनके इस रवैया से खुद पार्टी के कार्यकर्ता भी परेशान रहते है। यहां तक की प्रेस वाले भी इनका रोना रोते है। यह युक्त बातें सिकरौल पंचायत के मुखिया सह युवा कांग्रेस नेता विभोर कुमार द्विवेदी ने बक्सर खबर से विशेष बातचीत में कही। द्विवेदी ने कहा कि एक तो माननीय सांसद महोदय का कार्यक्रम मिलता नही। अगर खुश-नसीबी से मिल भी गया तो कार्यकर्ता से लेकर जनता तक तड़प कर रह जाती है। बैनर-पोस्टर पर समय मिला है ग्यारह बजे का पहुंते है शाम पांच बजे।

एक सरकारी कार्यक्रम था डुमरांव राजगढ़ में उज्जवला योजना के तहत। मां विंध्यवासीनी ऐजेसी का जिसमें मुफ्त गैस वितरण करना था। ठंड़ के मौसम में देर शाम तक उपभोक्ता अधिकारी समेत पार्टी कार्यकर्ता इंतजार करते रह गये। परन्तु ये महोदय अगले दिन बारह बजे आये। क्या यही जनप्रतिनिधी का कार्य है। इसी तरह कई जगहों पर लेट-लतीफी पहुंचे वाले सांसद महोदय जहां पहुंचते है लाखों के विकास का वादा कर चले है। परन्तु धरातल पर आज भी शून्य है। इनके द्वारा गोद लिए गये गांव में पोस्टर लगा है क्या आपने सांसद अश्वनी चौबे  को देखा है। कितना हस्य-हास्यपद है। मोदी कहते है कि सांसद गांव की ओर। चौबेजी कहते है मैं चला मीडिया की ओर। इनके लेट-लतीफी से तो मीडिया वाले परेशान है। एक अखबार के कार्यालय प्रभारी कहते है। क्या बताये बक्सर में आते ही फोन आता है कि सांसद महोदय का 1ः00 बजे से पीसी है। वह पीसी शाम चार बजे होती है। इसी लिए मैं कहता हूं लेट-लतीफी व झूठे जुमलेबाजी में बीत गये तीन साल विकास कर दो सरकार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here