रोट्रैक्ट कल्ब द्वारा आयोजित 17वें मैराथन में यूपी का जलवा

0
679

बक्सर खबरः रोट्रैक्ट कल्ब द्वारा अपने 17वें स्थापना दिवस पर मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित इस मैराथन प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी अनुपम कुमारी व पूर्व रोटरी गवर्नर डा. सी.एम.सिह ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया।

मैराथन दौड़ का उद्घाटन करती खेल पदाधिकारी अनुपम

मैराथन की शुरूआत माॅडल थाना पुलिस चौकी से शुरू हुआ। जो ज्योति चैक, बाइपास रोड, सेडिकेट, बक्सर शहर, कृष्णा सिनेमा होते हुए पुलिस चौकी पहुंचा। मैराथन प्रतियोगिता में यूपी व बिहार के 51 धावकों ने हिस्सा लिया। जिसमें 10 धावकों को समिति ने बेस्ट चुना। प्रथम स्थान भोजपुर जिले के अफताब खां, द्वितिय स्थान वराणसी(यूपी) अनिल कुमार, तृतिय स्थान दिनेश कुमार रहें। जिन्हें रोट्रैक्ट कल्ब द्वारा ट्राॅफी व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

प्रथम, द्वितिय व तृतिय विजयी प्रतिभागी को ट्राफी देते अतिथी

इसके अलावे जो दस विजयी धावक रहे शशिकांत (बलिया), रौशन कुमार (अहिरौली), राकेश कुमार मिश्रा (बक्सर), शुभम कुमार (वराणसी), तरूण सिंह (कोइलवर), छोटक कुमार (गोविंदपुर), विशाल चैधरी (अहिरौली) को रोट्रैक्ट कल्ब द्वारा प्रशस्तीपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मैराथन में भाग लेने वाले खिलाडियों के सुरक्षा में पुलिस की टीम आगे-आगे चल रही थी। इस कार्यक्रम में रोट्रैक्ट कल्ब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव विनय कुमार, मोहन जी गुप्ता समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मैराथन दौड़ में उपस्थित गणमान्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here