स्वच्छता-सुरक्षा ट्रेनिंग के साथ भोजपुर में मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण

0
505

बक्सर खबरः स्वच्छता-सुरक्षा ट्रेनिंग के साथ 200 लोगों उपभोक्ताओं में सिलेन्डर वितरण किया गया। रविवार को उज्जवला योजना के तहत सर्वजीत एचपी गैस ग्रामीण वितरण किया। जिसमें पहली बार गैस जलाने, बुझाने से लेकर अपने आपको सुरक्षित रखने तक की विशेष ट्रेनिग दी गई। इसकी के साथ ही स्वच्छता को लेकर भी महिलाओं जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रोपराइटर प्रेमसागर कुमार ने बताया कि महिलाओं को ही जागरूक कर स्वच्छता की जंग-जीता जा सकता है।

वही महिलाओं में मोदी के सपना उज्जवला योजना को लेकर काफी उत्साह है। परन्तु उसके लिए सुरक्षा जरूरी है। इसलिए सर्वजीत एचपी गैस ग्रामीण वितरण ने एक ट्रेनरों की टीम बनाई है। जो महिलाओं को गैस से कैसे सुरक्षित खाना बना का ट्रेनिंग दे रहे है। इसके बाद ही गैस कनेक्श दिया जा रहा है। आज उज्जवला योजना के तहत पुराना भोजपुर में 82, सिमरी के 33, राजपुर के 85 बीपीएल महिलाओं में वितरण किया गया। इस वितरण की तरफ्तार और तेज कर मोदीजी के सपनों को सकार करने में सर्वजीत एचपी गैस ग्रामीण वितरण हर संभव योगदान देगी।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here