महिला रंग कर्मियों का आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

0
408

बक्सर खबर : ग्रामीण महिला रंगकर्मियों का तीन दिवसीय आवासीय प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला वृहस्पतीवार को डुमरांव डुमरांव में संपन्न हो गया। कलावती कॉम्प्लेक्स में ग्रामीण इलाके में महिला रंगकर्म को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ समापन हुआ। पिछले तीन दिनों से चल रही कार्यशाला में पटना,बक्सर,रोहतास,भोजपुर,भभुआ जिले की लगभग पचपन ग्रामीण महिला रंगकर्मियों ने हिस्सा लिया। रंगकर्म की बारीकियों से अवगत हुई ।जिला लोक शिक्षा समिति बक्सर,आसा एवम जिले के शिक्षको के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में शामिल सुदूर ग्रामीण इलाके की महिलाओ ने लोक विधा सहित अन्यकलाओ की बारीकियों से रूबरू होते हुए अंतिम दिन अपने नाटकों एवम लोक कला से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में बिहार के चरचित रंगकर्मी उदय कुमार, अनीश अंकुर, सीताराम, अवधेश कुमार ने महिला रंगकर्मियों को रंगमंच की बुनियादी अवधारणा से अवगत कराते हुए स्थल के उपयोग, संवाद अदायगी, अभिनय के प्रकार,सुर, लय, ताल , गतिचर्या सहित अन्य बातों से अवगत करते हुए उन्हें रंगकर्म के माध्यम से सामाजिक बुराईयों पे प्रहार करने का आह्वान किया। समापन के मौके पर आसा-पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार, साहित्यकार  कुमार नयन ,  राज्य संसाधन समूह की सदस्य अनिता यादव, के आर पी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह, वंश नारायण सिंह, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक रामजी प्रसाद, विजय लाल शर्मा,अरुण कुमार,आचार्य फुलेंद्र,चिंता कुमारी, मीरा देवी, सगुन, वंशीधर दुबे, लालशा कुमारी, मिनाविश्वकर्मा, सुनीता कुमारी, उषा कुमारी सहितअन्य लोग उपास्थि रहे। अंत में आसा- पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार द्वारापर्यावरण सुरक्षा हेतु सभी आगत अतिथियो को पौधा देकर सम्मानित किया गया।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here