ट्रांसफार्मर के लिए हुई लड़ाई में युवा नेता रामजी जाएंगे जेल

0
1227

बक्सर खबर: चिलहरी गांव में ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर हुई लड़ाई मामले में युवा नेता रामजी सिंह आज मंगलवार को जेल जाएंगे। इस मामले में दर्ज नामजद प्राथमिकी के तहत वे खुद को अदालत के समक्ष प्रस्तुत करने का मन बना चुके हैं। बता दें कि पिछले वर्ष चिलहरी गांव में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह व अन्य के साथ युवा नेता रामजी सिंह बिजली विभाग पहुंचे थे। इन लोगों ने कार्यपालक अभियंता से ट्रांसफार्मर की मांग की। इसी दौरान दोनों तरफ से बकझक होने लगी।

मौके पर मौजूद बिजली विभाग के अन्य कर्मियों के साथ नौबत मारपीट की आ गई। दोनों पक्षों के बीच होने वाली झड़प में भाजपा जिलाध्यक्ष का हाथ टूट गया, वही रामजी सिंह का सर फटा था। बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी भी घायल हुए थे। तब बिजली विभाग केसामने जनता ने सड़क जाम कर दिया था। आखिरकार बक्सर सांसद के पहुंचने के बाद जाम खत्म हुआ। इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बिजली विभाग की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में भाजपा जिलाध्यक्ष और युवा नेता रामजी सिंह के अलावा अन्य को नामजद किया गया था। इस मामले में पुलिस को रामजी की तलाश थी। इसी को देखते हुए रामजी सिंह ने खुद अदालत में पेश होने का निर्णय लिया है।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here