रोटरी और कांग्रेस ने कावरियों की सहायता के लिए लगाए शिविर

0
112

बक्सर खबर। सावान का महीना दो दिन बाद अर्थात 15 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। उसी तिथि को श्रावण मास की पूर्णिमा है। इस माह के दौरान भगवान शिव की पूजा का विशेष विधान है। हजारों नहीं लाखो की तादात में श्रद्धालु शिव मंदिरों में जलाभिषेक को जाते हैं। रविवार को ही श्रद्धालु गंगा घाटों से जल लेकर मंदिरों के लिए रवाना होते हैं। अर्थात प्रत्येक परिवार को लोगों ने जगह-जगह शिविर लगाकर इन कावरियों की सेवा की। यह सबकुछ जन सहयोग से संपन्न होता है।

अगर लोग सरकार के भरोसे रहें तो यह कभी संभव नहीं है। ऐसे मौके पर जिन लोगों ने कावरियों की मदद की। उनको हमारी टीम के तरफ से भी धन्यवाद। इस सोमवार और रविवार को जिन्होंने शिविर लगाए। इनमें बहुत लोग शामिल हैं। इनमें से तीन संगठनों की जानकारी हमें मिली। जिसमें रोटरी ने चुरामनपुर गांव के पास शिविर लगाया। जिसे गजेन्द्र आईटीआई ने अपना सहयोग प्रदान किया। इसमें रोटरी अध्यक्ष रमेश सिंह, डा सीएम सिंह, डा एके सिंह, गजेन्द्र आई टी आई के निदेशक अखौरी पंकज, टुन्ना सिंह, मोहन गुप्ता, हनुमान अग्रवाल, अखौरी निर्मल समेत अनेक लोग शामिल हुए।
कांग्रेस ने भी लगाया सहायता शिविर
बक्सर खबर। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवद्र्धन और उनके सहयोगियों ने भी कावरियों की सहायता के लिए शिविर का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष तथागत स्वयं सबकी सेवा करते देखे गए। इस दौरान उनके साथ उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, विनय सिंह, जितेन्द्र पाठक, ब्रजेश पाठक, संजय पांडेय, श्रीमन राय, करुणानिधि दुबे, राज नरायण पांडेय, विरेन्द्र राय, मनोज ओझा, महीमा उपाध्याय, गोरख यादव, नीरंजन चौहान, अनुराग त्रिवेदी, राम प्रतीक चौबे, छोटू पांडेय, रौशन पाठक आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here