चुनावी प्रशिक्षण के कारण परीक्षा के समय में बदलाव

0
680

बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। सभी मतदान कर्मियों को 26 मार्च से प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिए प्रखंड मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित है। जिसका समय दोपहर दो बजे से रखा गया है। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने माध्यमिक विद्यालयों में चल रही वार्षिक परीक्षा के समय में बदलाव किया है। आज सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि

वर्ग एक से चार एवं छह से सात की परीक्षा सुबह आठ बजे से होगी। पहले यह परीक्षा सुबह 10 से 12 एवं 1 से 2 बजे के बीच दो पालियों में हो रही थी। अब सुबह 8 से दोपहर 10 एवं दूसरी पाली 10:30 से 12:30 तक होगी। इसके उपरांत शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेंगे। सूचना के अनुसार 26 को मध्य एवं 27 को प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here