इंदौर में प्रारंभ हुआ जीयर स्वामी जी का चातुर्मास

0
581

बक्सर खबर। पूज्य संत जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन गुरुवार को बक्सर जिले में हो गया। आज गुरुवार अर्थात पूर्णिमा तिथि से उनका चातुर्मास व्रत भी प्रारंभ हो गया। इस वर्ष इटाढ़ी प्रखंड के इंदौर में उनका यह व्रत हो रहा है। जिसके समापन पर लक्ष्मीनारायण महायज्ञ होगा। आज सीधे वे राजधानी से सड़क मार्ग द्वारा बक्सर पहुंचे।

जिले की सीमा में उनका भव्य स्वागत स्थानीय लोगों ने किया। दोपहर बाद वे पहुंचे तो दर्शन के लिए जगह-जगह खड़े लोगों का अभिवादन करते वे सीधे इंदौर के लिए प्रस्थान कर गए। सायं बेला में छोलन की औपचारिक प्रकिया पूरी हुई। इसके बाद स्वामी जी ध्यान में चले गए।
तीन जुलाई से प्रारंभ होगी कथा
बक्सर खबर। इंदौर में चातुर्मास व्रत के दौरान धर्मानुरागियों के लिए सूचना है। तीन जून से वहां प्रतिदिन प्रात: बेला में आरती एवं अपराह्न पांच बजे से कथा होगी। फिलहाल दो-तीन दिनों तक कथा अर्थात प्रवचन नहीं होगा। साथ ही स्वामी जी का दर्शन लाभ लेने वालों के लिए सूचना है कि वे दोपहर 12 से 2 बजे के मध्यम ही लोगों से मिलेंगे। इसके अलावा वे अन्य समय में ध्यान-पूजन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here