वेलनेस सेंटर में तब्दील हो जाएगा हर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री

0
223

23 फरवरी को होगा समापन। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टंडन समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे मौजूद
बक्सर खबर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जे पी नड्डा ने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य है। हर भारतीय सेहतमंद और स्वस्थ रहें। इसी उद्देश्य के साथ नई स्वास्थ्य नीति बनाई गई है। हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं। आयुष्मान भारत जैसी महत्वपूर्ण योजना आप सभी के सामने है। इससे बड़ी संख्या में जरुरत मंद लोगों को लाभ मिल रहा है।

आने वाले समय में सरकार ने यह तय किया है कि हर प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्र तक को वेलनेस सेंटर के रुप में परिवर्तित कर दिया जाएगा। जिसके तहत काम शुरू हो गया है। आज आपके शहर में ऐसे स्वास्थ्य महाकुंभ का आयोजन हुआ है। यह स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे जी के प्रयास का फल है। उदघाटन से पहले उन्होंने सभी स्थलों का दौरा किया। चिकित्सीय परामर्श दे रहे डॉक्टरों से बात की। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह, एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा व अधिकारी मौजूद रहे।
लोगों से किया आह्वान अधिक संख्या में उठाएं इसका लाभ
बक्सर खबर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस स्वास्थ्य महाकुंभ का लाभ उठाएं। इसे गांव के लोगों को फायदा हो। इसका प्रयास करें। बक्सर के लिए यह दिन खास है। यहां देश-विदेश के नामचीन डॉक्टर आप को चिकित्सीय परामर्श देने के लिए उपस्थित है। इसका फायदा सभी को उठाना चाहिए।
ऑन स्पॉट खून की जांच कर बना रहा है हेल्थ कार्ड
बक्सर खबर। शिविर में आने वाले लोगों को हेल्थ कार्ड भी बनाया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री व राज्य मंत्री ने एक साथ इसका शुभारंभ किया। स्वागत भाषण जिला अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने किया। मंच संचालन एसडीएम के के उपाध्याय एवं धन्यवाद ज्ञापन सिविल सर्जन के लाल द्वारा किया गया। पटना एम्स के डायरेक्टर डॉ प्रभात कुमार सिंह, एसपी बक्सर, जिला अध्यक्ष बीजेपी राणा प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारी, डॉ आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here