सांसद ने बाढ़ प्रभावित पांच गांवों को लिया गोद, पच्चीस लाख चेक सौंपा

0
478

बक्सर खबर : बाढ़ प्रभावित पांच गांवों को सांसद ने गोद लिया है। अगले तीन माह तक वहां की जरुरतों को पूरा करेंगे। इसका आश्वासन सांसद अश्विनी चौबे ने बुधवार को मुख्यमंत्री को दिया। साथ ही अपने एक माह वेतन भी उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा दिया है। सांसद के मीडिया प्रभारी ने बताया बुधवार को पटना में उनका भव्य स्वागत समारोह था। वहां से निकलने के बाद शाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर गए।

उनकी पहल पर चौसा में थर्मल पावर का काम देख रही सतलज विद्युत परिजनों द्वारा प्रदत 25 लाख रुपये का चेक भी मुख्यमंत्री को सौंपा। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी व एसजीवीएन के अधिकारी भी मौजूद रहे। सांसद ने मुख्यमंत्री को बताया उन पांच गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। खाने के लिए बिस्कुट, चूडा, गुड के अलावा पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए वस्त्र आदि का इंतजाम किया गया है। इसकी खेप जल्द ही वहां पहुंच जाएगी।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here