शौचालय निर्माण के लिए एसडीओ ने लगाई चौपाल

0
327

बक्सर खबर। स्वच्छता के लिए जरुरी है हर घर में शौचालय का निर्माण हो। इससे आपके परिवार और समाज दोनों का माहौल बदलने में मदद मिलती है। आप सभी संकल्प लें अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराएंगे। ऐसा करने से हम और हमारा गांव तो बदलेगा। घर की बेटी और बहू को भी लगेगा। मैं एक इज्जतदार घर में हूं। यह कितना अच्छा अवसर है। सरकार शौचालय बनाने वालों को सहायता भी दे रही है। यह संदेश सदर एसडीओ के के उपाध्याय ने शनिवार को राजपुर प्रखंड के बभनी गांव में दिए।

दलित बस्ती में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीडीओ व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। उन सभी को एसडीओ ने विश्वास दिलाया कि आपका शौचालय बनने के साथ ही सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा। गांव के वार्ड सदस्य एवं जीविका दीदी का सहयोग लें। जरुरत पड़ी तो गांव में शिविर लगाकर राशि का भुगतान किया जाएगा। एसडीओ ने बारुरपुर पंचायत के बभनी और भरखरा गांव में लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा अगस्त तक जो लोग घरों में शौचालय बनवा लेंगे। उनका भुगतान भी उसी माह में कर दिया जाएगा। मौके पर राजपुर बीडीओ व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अलावा वार्ड सदस्य अमरजीत राम मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here