‌‌‌ पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए राजद करेगा आंदोलन

0
176

-जातीय जनगणना के बाद 65 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव क्या है ठंडे बस्ते में
बक्सर खबर। राज्य में राजद की पहल पर जातीय जनगणना हुई थी। और सर्वेक्षण पूरा होने के उपरांत विधानसभा में 65 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव पारित हुआ था। लेकिन, 17 माह की राजद गठबंधन सरकार से नीतीश अलग हो गए। और वह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया। जबकि केंद्र और बिहार दोनों जगह एक ही गठबंधन की सरकार है। ऐसे में पिछड़ा वर्ग के लिए प्रस्तावित आरक्षण को मंजूरी क्यों नहीं दी जा रही। इसके खिलाफ राजद पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगा। हम राज्य की जनता को ठगने वाले मुख्यमंत्री को चैन से बैठने नहीं देंगे।

यह बातें मंगलवार को पीसी के दौरान राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहीं। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को अंबेडकर चौक पर धरना दिया जाएगा। और इसके बाद पूरे राज्य में आंदोलन की रूपरेखा बनेगी। पूछने पर उन्होंने बताया प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पूरे राज्य में 28 को धरना तय किया गया है। और उसके बाद चरणबद्ध तरीके से राज्य सरकार के खिलाफ हमारा अभियान प्रारंभ होगा। पीसी के दौरान जिला प्रवक्ता विनोद यादव व आनंद रंजना व अन्य पार्टी के प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here