कार-बाइक की सीधी टक्कर में दंपती घायल

0
988

चौसा गोला अंधा मोड़ के पास हुआ हादसा, महिला की हालत नाजुक
बक्सर खबर । चौसा-रामगढ़ पथ पर अखौरीपुर गोला व बनारपुर के बीच अंधा मोड़ रविवार को फिर दुर्घटना का कारण बना। तेज गति से जा रही कार व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार और बाइक हवा में उछलते हुए खाई में जा गिरे। बाइक सवार दंपती बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से  उन्हें इलाज के लिए चौसा पीएचसी लाया गया, जहां दोनों की हालत नाजुक होने पर सदर अस्पतला रेफर कर दिया गया। इधर कार में सवार चालक समेत सभी लोग सुरक्षित होने पर बाहर निकल भाग खड़े हुए। घटना रविवार दोपहर दो बजे की है।

राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव निवासी 55 वर्षीय भगीरथ राय, उनकी पत्नी 50 वर्षीय जामवती देवी बक्सर से सामान खरीद कर घर लौट रहे थे। अखौरीपुर गोला पर कुछ देर के लिए रुके। फिर घर जाने के लिए चले। महर्षि च्यवन कालेज से आगे अंधा मोड़ के पास पहुंचे तो सामने से आ रही इनोवा कार से आमने -सामने टक्कर हो गई। बाइक सवार दंपती टक्कर के बाद दूर जा गिरे। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा घायलों को सदर अस्पताल भेंजा गया।

हेरिटेज विज्ञापन

वहीं घटना की जानकारी पर जुटे लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों ने कहा आए दिन इस तीखे मोड़ पर घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन, प्रशासन इसके लिए कोई कारगर उपाय नहीं करता। मुखिया प्रतिनिधि रामभजन राम ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस जगह पर अक्सर हो रही घटनाओं को देखते हुए यहां दोनों तरफ ब्रेकर, पहचान चिन्ह व सड़क के बगल मे रेलिंग बनाई जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here