बक्सर में राजद एमएलसी ने जाति के नाम पर मांगा वोट, दर्ज होगी प्राथमिकी

1
1339

बक्सर खबर। कानू महासभा के बैनर तले गुरुवार को मिला मैदान में गुरुवार को सभा हुई। जिसके मुख्य अतिथि राजद के एमएलसी राधा चरण सेठ रहे। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने जाति के नाम पर लोगों को गोलंबद होने की बात कही। जबकि चुनाव आयोग के अनुसार जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगना अथवा राजनीतिक सभा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं। खुले मंच से कानू महासभा के नेताओं ने कहा हमारी जाति को टिकट नहीं मिला। हम मांग करते हैं। विधानसभा चुनाव हमें हमारे प्रतिशत के आधार पर टिकट मिले।

वहीं एमएलसी राधा चरण सेठ ने कहा हम वैश्य व कानू समाज के एक-एक भाई से राजद उम्मीदवार को वोट देने की अपील करते हैं। जो एक प्रतिशत वैश्य भाजपा के साथ हैं। वे हमारे समाज पर धब्बा हैं। चुनाव के दौरान इस तरह का कार्यक्रम और जाति के नाम पर वोट मांगना कहा तक जायज है। इस संबंध में जब जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने पूछा गया तो उन्होंने हमें इस तरह की सूचना मिली है। वहां तैनात प्रशासनिक टीम से वीडियो मंगाया गया है। उन्होंने ऐसा किया है तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here