सीओं के दादागिरी के खिलाफ भाकपा माले का घेराव

0
243

बक्सर खबरः शुक्रवार मुरार थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव हुआ था। जिसमें तेरह लोगों  के खिलाफ एफआइआर हुआ था। भाकपा माले कार्यकार्ताओं ने शुक्रवार को कार्रवाई का विरोध करते हुए अंचल कार्यालय का घेराव किया। पुलिस प्रशासन व सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी। दोपहर अंचल कार्यलय पहुंचते ही अफरातफरी का महौल बन गया। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड सचिव कामरेड विरेन्द्र सिंह ने किया। सिंह ने कहा कि प्रखंड के सैकड़ों गरीब भूमिहीन दलीत परिवारों ने जमीन के लिए आवेदन जमा किया परन्तु अंचलाधिकारी सतेन्द्र सिंह के द्वारा किसी को पर्चा निर्गत नहीं किया गया।

उलटे अतिक्रमण हटाने के नाम पर भूमिहीनों द्वारा मवेशियों को बाधने के लिए बनाये गये चरन ढाहने में लगे है। अंचल कार्यलय के सामने ही दर्जनों लोगों सहित गांव में सैकड़ों दबंग लोग सरकारी जमीन पर काब्जा जमाए है। परन्तु उनको यह दिखाई नहीं देता। गरीबों द्वारा बनाये गए अदद नाद व चरन उन्हें अतिक्रमण लगता है। भूमिहीन गरीबों को लड़ाकर झूठे मुकदमें फंसाकर उन्हें बेघर करना चाहती है। जबतक एफआइआर वापस नहीं लिया जाता तब-तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। वहीं माले नेता सह इनौस के जिला संयोजक नीरज कुमार ने कहा कि प्रशासन अगर एफआइआर का भय दिखा गरीब दलितों की अवाज को दबाना चाहती है। यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा हमारा आंदोलन एफआइआर वापस लेने तक जारी रहेगा। इस दौरान हरेन्द्र राम, गौरी जी,विरेन्द्र सिंह वीरबल पासवान, प्रमिला देवी, माया देवी, आरती देवी,सरस्वती देवी, मालती देवी,मीना देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here